बलवंतपुरा, 21 दिसंबर 2024। डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल, बलवंतपुरा में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2024 (Annual Sports Competition 2024) का शुभारंभ हुआ। महोत्सव की मुख्य अतिथि के रूप में ओलिम्पियन एथलीट सपना पूनिया (Olympian Athlete Sapna Poonia) व विशिष्ट अतिथि अनिल पूनिया (Anil Poonia) (कोच) के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सपना पूनिया ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर छात्राओं ने दीप मंत्र, योग व नृत्य प्रस्तुति दी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहरण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने कई तरह के खेलों में अपना हुनर दिखाया। जैसे- सेक रेस, श्री लैंग्ड रेख, शू-सॉक्स रेस, हुला-रूप रेस, सुवन् स्टोन रेस, हईल रेस, सिंगल लैंग रेस, जिग-जैग रेस (Sack Race, Shree Lange Race, Shoe-Socks Race, Hula-Roop Race, Suvan Stone Race, Heel Race, Single Lange Race, Zig-Zag Race) आदि।
एथलीट सपना पूनिया ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल में प्रदान की जाने वाली खेलकूद की सुविधा जैसे तैराकी, घुड़सवारी, निशानेबाजी, वॉलीवाल आदि महानगरों के विद्यालयों में भी उपलब्ध नहीं होती है तथा छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना की।
संस्था सचिव बी.एल. रणवां (B.L. Ranwa) ने अतिथियों को स्मृति चिहन भेंट कर उनका सम्मान किया और कहा कि बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए वे शिक्षा के साथ साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी कार्य करते रहे। विद्यालय प्राचार्या इन्दू सोनी (Principal Indu Soni) ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन में रहकर हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं तथा खेलकूद में जिला एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं की उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ व अभिभावकगण उपस्थित थे।