ख़ेमी देवी की द्वितीय पुण्यतिथि पर भोजनगर की बालिका स्कूल में जरूरतमंद छात्राओं को ड्रेस वितरित की गई

 

नवलगढ़ न्यूज़ (श्रवण नेचु)ढाका की ढाणी की समाज सेविका तथा गांव की पहली पढ़ी लिखी महिला स्वर्गीय ख़ेमी देवी की द्वितीय पुण्यतिथि पर दो मई शुक्रवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके बताए मार्ग पर चलने और समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा ली गई। इस मौके पर राजकीय बालिका स्कूल भोजनगर में पढ़ने वाली जरूरतमंद छात्राओं को ड्रेस वितरण की गई तथा स्कूल की सभी छात्राओं को जलेबी खीर का भोजन करवाया गया।
फोटो : स्कूल में बच्चों को खीर जलेबी का भोजन करवाते श्रवण नेचु

इस मौके उनके पुत्र श्रवण कुमार ने बताया कि उनकी हर पुण्य तिथि पर समाज हित में तथा जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है। स्कूल में पढ़ने वाली गरीब छात्राओं को गर्मी में पहनने योग्य ड्रेस वितरण की गई तथा स्कूल के सभी बच्चों को दोपहर का मिड भोजन जलेबी खीर दिया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या उषा, किरण, स्नेहलता, राजा कुमारी शर्मा, सुमन कुमारी, मोना सिंह, शीशराम, पंकज नेचु, मनोज, रक्षित, अभिलाषा दाधीच, जमना चौधरी, सुमन आदि मौजूद थे।