नवलगढ़ में पहली बार प्रधान दिनेश सुंडा के नेतृत्व में पंचायतराज जनप्रतिनिधियों ने नवलगढ़ एएसपी, सीआई सहित पुलिस टीम का किया सम्मान


नवलगढ़ में 8 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी दरिंदे को पुलिस टीम ने 48 घंटे में किया था गिरफ्तार

नवलगढ़ न्यूज़ (विकास कुमावत) : नवलगढ़ एएसपी राजवीर सिंह चंपावत (Rajveer Singh Champawat) व सीआई सुगन सिंह (Sugan Singh) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 2 दिन, 2 रात जागकर भूख प्यास परवाह किए बिना लगातार भागदौड़ करके शहर की 8 वर्षीय बच्ची से अपहरण करके दुष्कर्म करने वाले आरोपी दरिंदे को 48 घंटे में गिरफ्तार करके उल्लेखनीय मिशाल पेश की। पुलिस द्वारा त्वरित व सराहनीय कार्य करने पर गुरुवार को पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में नवलगढ़ के पंचायतराज जनप्रतिनिधियों ने राजनीति से ऊपर उठकर प्रधान दिनेश सुण्डा (Dinesh Sunda) के नेतृत्व में एएसपी राजवीर सिंह चंपावत, सीआई सुगन सिंह सहित कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम का माल्यार्पण, साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। प्रधान सुण्डा ने कहा कि रूह कंपा देने वाली घटना को अंजाम देने वाले साईको रेपिस्ट को बहुत कम समय में गिरफ्तार कर पुलिस ने समाज में सुरक्षा का भाव जगाने वाला बड़ा सराहनीय कार्य किया है।
विज्ञापन

एएसपी राजवीर सिंह चंपावत ने कहा कि नवलगढ़ थानाधिकारी सीआई सुगन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शानदार कार्य किया। पूरी टीम बधाई की पात्र है। सम्मान करने वालों में सरपंच फोरम अध्यक्ष टोडपुरा सरपंच भंवर सिंह धींवा, पंसस सुभाष लांबा, नवलगढ़ ढाणियां सरपंच सुशीला देवी, घोड़ीवारा सरपंच रघुवीर सिंह झूरिया, झाझड़ सरपंच रामस्वरूप सैनी, निवाई सरपंच प्रतिनिधि श्रवण कुमार, सोटवारा सरपंच प्रतिनिधि राहुल चौधरी, कारी सरपंच सुमेर सिंह, सैनी नगर सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार सैनी, ढिगाल सरपंच प्रतिनिधि महेश बिस्सू, ढेवा की ढाणी सरपंच प्रतिनिधि शंकरलाल सैनी, कुमावास सरपंच रतनलाल बोयल, टोंकछीलरी सरपंच प्रतिनिधि पूरण सिंह, मांडासी सरपंच प्रतिनिधि राजेश ऐचरा, डूंडलोद के पूर्व चेयरमैन हरफूल सिंह पूनियां, विद्याधर सिंह नाहरसिंघानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे।

इनका हुआ सम्मान - नवलगढ़ के पंचायतराज जनप्रतिनिधियों ने नवलगढ़ एएसपी राजवीर सिंह चंपावत, थानाधिकारी सीआई सुगन सिंह, एसआई अमर सिंह, एएसआई सुरेश कुमार, एचसी प्रदीप कुमार, विशेष भूमिका निभाने वाले कांस्टेबल श्रवण कुमार, बाबूलाल व नरेंद्र कुमार तथा कांस्टेबल गंगाराम, विनोद, संतोष, सुरेंद्र, विजेंद्र, बबीता, मुकेश, महेश जाखड़, प्रकाश, शारदा, प्रेमचंद, भींवाराम, एचसी राजवीर, एजीटीएफ एचसी विक्रम सिंह, साईबर सेल झुंझुनूं के एचसी दिनेश कुमार व एचसी जितेंद्र कुमार, सीसीटीएनएस सेल के एचसी नगेंद्र, कांस्टेबल बुलेश कुमार, कांस्टेबल अजय सिंह सहित कार्यवाही में शामिल पूरी टीम का सम्मान किया।

विज्ञापन