झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, विधायक भगवानाराम सैनी तथा पितराम काला समेत अन्य नेता भी हुए शामिल
नवलगढ़ न्यूज : नेशनल हेराल्ड के कथित मनी लॉड्रिंग केस में ईडी द्वारा कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट पेश करने का विरोध हो रहा है। गुरूवार को पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के आह्वान पर हर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा धरना देकर विरोध दर्ज करवाया जा रहा है। इसी क्रम में झुंझुनूं में भी कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा की अध्यक्षता में धरना दिया गया। इस धरने में उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी, पिलानी विधायक पितराम काला तथा सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष किशनलाल जैदिया समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुण्डा समेत सभी नेताओं ने कहा कि जब तब भी भाजपा आमजन के मुद्दों में घिरती है। वह ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई को आगे कर देती है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी देश की आवाज बन रहे है। राहुल गांधी और उनकी आवाज को दबाने के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार ने फिर से ईडी को आगे किया गया है। जो मामला सोनिया - राहुल गांधी के खिलाफ बनता ही नहीं है। उसमें सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई है। ताकि गुजरात के आने वाले चुनावों से पहले कांग्रेस को दबाया जा सके। वहीं राजस्थान जैसे कई राज्यों में जो पंचायतों और निकायों के चुनाव है। उन्हें प्रभावित किया जा सके। पहले राजस्थान में भी डोटासरा के ईडी की कार्रवाई करवाई गई। लेकिन ईडी खाली हाथ लौट गई। अब कांग्रेस नेता प्रतापसिंह खाचरियावास को निशाना बनाया जा रहा है। तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जबरदस्ती झूठे केस में फंसाने की कोशिश हो रही है।
इस मौके पर सुंडा ने कहा कि देश की स्वतंत्रता संग्राम के गौरवमयी इतिहास वाली कांग्रेस पार्टी मजबूत विपक्ष के रूप में लगातार भाजपा को चुनौती दे रही है। इसीलिए राजनीतिक द्वेषता के चलते केंद्र की भाजपा सरकार अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक में रखकर विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है एवं इसी राजनीतिक प्रतिशोध की भावना के तहत यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एवं अन्य कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ ईडी द्वारा चार्जशीट पेश की गई है। जो कि बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाएं की गई है। कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सैनी व शाहबाज फारूकी ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव, कार्यकारी अध्यक्ष अजय तसीड़, पीसीसी सचिव वीरेंद्र महला, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मानसिंह सहारण, प्रहलादसिंह गिल, महासचिव श्रवण सैनी, रोहिताश्वसिंह, सचिव विनोद कुलहरि, मातादीन शर्मा, सुभाष भांबू, श्रीचंद झाझड़िया, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव मोहित जनेवा, सचिव पंकज देग, राजीव गांधी पंचायतराज संगठन के प्रदेश सचिव विजयपाल मील, जिलाध्यक्ष राजकुमार राठी, ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला, अजमत अली, किरोड़ीमल पायल, एडवोकेट संजय सैनी, मंडल अध्यक्ष मदनलाल सैनी, शमशाद खान, शीशराम, संतकुमार चैनपुरिया, सत्यनारायण कसाना, कैप्टन मोहनलाल, सुरजाराम, रामावतार सैनी, वीरेंद्र पूनियां, महमूद अली, शीशराम गुर्जर, सरपंच महावीरसिंह, सरपंच अनिल कटेवा, मोहित बागड़ी एनएसयूआई, राधेश्याम, हरिसिंह, हनुमान, बनवारीलाल, राकेश कुमार सहित सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।