नवलगढ़ न्यूज़ - राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नवलगढ के तत्वाधान में मंगलवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय झाझड में पृथ्वी दिवस मनाया गया। स्काउट गाइड व अन्य छात्रों के साथ स्टाफ द्वारा पर्यावरण चेतना रैली निकाली गई। रैली को संस्था प्रधान अरुण कुमार दूत ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली झाझड के मुख्य मार्गो से होती हुई मुख्य स्टैंड से आकर पाठशाला में समाप्त हो गई। बच्चों के हाथों में स्वच्छता, वृक्षारोपण, प्लास्टिक मुक्त भारत, जल संरक्षण से संबंधित स्लोगन लिखे हुए बैनर तख्तियां थी। इसके बाद विद्यालय परिसर में पक्षियों के लिए परिंडे लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया के नेतृत्व में समस्त स्टाफ व स्काउट गाइड द्वारा बांधे गए। नियमित पानी डालने की जिम्मेदारी भी सौंप गई।
पूर्व सचिव व इको क्लब प्रभारी दशरथ लाल सैनी ने बच्चों को एक बालक एक पेड़ की जिम्मेदारी सौंपी गई। पौधों में नियमित पानी डालने की जिम्मेदारी तय गई। इस अवसर पर व्याख्याता सुरेंद्र सिंह कसाना, शीला सैनी, वरिष्ठ अध्यापक जितेंद्र सिंह, करणी राम, दयाशंकर, रघुनाथ सिंह, शारीरिक शिक्षक मायादेवी, कविता सैनी, निर्मला कुमारी, सुमन देवी, राजबाला, प्रीति व भामाशाह झाबर मल सैनी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य अरुण कुमार दूत ने नवलगढ़ नवलगढ़ स्काउट संगठन के लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया का विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया गया।