नवलगढ़ न्यूज़ (श्रवण नेचु) - राजकीय प्राथमिक स्कूल निठारवालों की ढाणी में वरिष्ठ अध्यापिका किरण जोया (Kiran Joya) का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सिंह जाखल (Vikram Singh Jakhal) थे। समारोह में न्यायिक मजिस्ट्रेट रश्मि लक्ष्मी वर्मा, उप प्रधान ललिता जोया, शिक्षाविद जोरावर सिंह, नायब तहसीलदार विजयपाल जोया, अशोक मिठारवाल बतौर विशिष्ट अतिथि थे। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा अध्यापिका किरण जोया का जोरदार स्वागत समान किया गया। आयोजक अशोक मिठारवाल की तरफ से 51 किलो की फूल माला और साफा पहनाकर अध्यापिका का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया। इस मौके पर बीरबल गुर्जर, महेंद्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।