नवलगढ़ न्यूज़ - विश्व हिन्दू परिषद नवलगढ़ प्रखण्ड की ओर से हरिराम सैनी की अगुवाई में पोदार कालेज के पीछे डेरावाली ढाणी में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में रामोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रणवोच्चार, एकात्मकता मंत्र व विजय महामंत्र से हुई कार्यक्रम में सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन कीर्तन किए गए। विश्व हिन्दू परिषद नवलगढ़ के संरक्षक रामकुमार सिंह राठौड़ ने राममंदिर निर्माण में विश्व हिन्दू परिषद की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मेजर डीपी शर्मा ने भगवान राम के बारे में बताया। पंकज सैनी ने सभी लोगों से 6 अप्रैल को रामनवमी शोभायात्रा में शामिल होने का आग्रह किया। अंत में शांति मंत्र व जयघोष से कार्यक्रम का समापन हुआ। संचालन हरिराम सैनी ने किया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया, डॉ संजय सैनी, मनोहर सैनी, पंकज सैनी, गोकुलजी फौजी सत्यवीर सैनी, छोटेलाल सैनी, रोहित सैनी, रवि सैनी, ललित सैनी, भोलाराम सैनी, गिरिश सैनी, निखिल सैनी, किरन सैनी, सरोज सैनी, श्यामलता शर्मा, धर्मादेवी, सायर सोलंकी, ग्यारसी देवी, गीता देवी, कौशल्या देवी, गुमानी देवी, मंजुदेवी, कोमल सैनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।