नवलगढ़ न्यूज़ - डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा (Dundlod Girls School Balwantpura) में शनिवार को छात्रा परिषद का गठन किया गया। विद्यालय प्राचार्या इंदु सोनी (Principal Indu Soni) ने बताया कि सीसीए. प्रभारी स्वाती कुमावत (CCA Incharge Swati Kumawat) के निर्देशन में शपथ समारोह आयोजित कर परिषद का गठन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ की गई। छात्रा परिषद में कक्षा 10 की छात्रा तृषा वर्मा को हैड गर्ल व भूमि को सहायक हैड गर्ल नियुक्त किया गया। वहीं चारों सदनों के इंचार्ज भी नियुक्त किए गए। एडमिरल हाउस ममता बर्ड विंग प्रियंका जाना एम्परर हाउस गायत्री व मोरफो हाउस की इंचार्ज डॉ. सुनिता कुमारी को नियुक्त किया गया।