(15 विद्यार्थियों ने अर्जित किये 90 प्रतिशत से अधिक अंक)
डूण्डलोद, 13 मई। डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद (Dundlod Public School, Dundlod) ने सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सैकेण्डरी एज्युकेशन द्वारा आयोजित ऑल सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (कक्षा 12) 2025 में अपने शत-प्रतिशत आंकड़े को लगातार सोलहवीं बार बरकरार रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में इतिहास रचा है। सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सैकेण्डरी एज्युकेशन द्वारा आयोजित सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (कक्षा 12) 2025 (कक्षा-12) 2025 में डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद के 14 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर अंचल में कीर्तिमान स्थापित किया। विद्यालय की छात्रा प्रकृति सारण ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं विद्यालय के विद्यार्थी निशा चौधरी ने 98.2 प्रतिशत, सोनम 95.6 प्रतिशत, रोनक देेवड़़ा 95.2 प्रतिशत, प्रिया मीणा 94.8 प्रतिशत, रिंकू 94.8 प्रतिशत, दिशा शर्मा 93 प्रतिशत, हंश पुनिया 92.4 प्रतिशत, देवेन्द्र सिंह 92.4 प्रतिशत, जिशान खान 92 प्रतिशत, भाग्या जांगीड़ 91.4, अनूजा चौधरी 91.2 प्रतिशत, अजित कुल्हरी 90.4 प्रतिशत, वंशिका तथा रिया ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
विद्यालय के पाँच विद्यार्थी प्रकृति सहारण, निशा चौधरी, प्रिया मीणा, वंशिका, हेमन्त कुमार ने अंगेजी विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। वहीं दो विद्यार्थी प्रकृति सहारण तथा हंश पूनिया ने ज्योग्राफी विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये।
विज्ञापन
विद्यालय के 15 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 34 विद्यार्थियों ने 80 से 90 प्रतिशत के बीच तथा शेष विद्याार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये।
इस अवसर पर विद्यालय में हर्ष एवं उल्लास का माहौल रहा। संस्था सचिव बनवारी लाल रणवा, निदेशक सुल्तान सिंह रणवा, प्राचार्य डी. लाल, परीक्षा प्रभारी नारायण चन्द्र राकेश, सैकेण्डरी प्रभारी रेखा स्वामी, प्राइमरी प्रभारी सुमनलता, प्रभारी मनजीत कौर तथा विद्यालय के स्टॉफ ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था सचिव बनवारी लाल रणवा ने विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दी व अभिभावकों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिये गये निरन्तर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।