सैनी धर्मशाला लोहार्गल में वाटर कूलर व कुर्सियां की भेंट


नवलगढ़ न्यूज : लोहार्गल स्थित सैनी धर्मशाला में स्व. मोहिनी देवी स्व. गोपाल राम सैनी (तंवर) की पुण्य स्मृति में उनकी पुत्रवधू माया देवी पत्नी मनोज कुमार सैनी ने वाटर कूलर और बैठने की कुर्सियां भेंट की है। इस मौके पर तंवर परिवार के अनेक सदस्य मौजूद रहे। सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर शंकर लाल सैनी ने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यों से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है।

विज्ञापन
धर्मशाला में वाटर कूलर लगने से लोगों को ठंडे पानी की सुविधा होगी। धर्मशाला में भविष्य में इस प्रकार की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए तंवर परिवार की सराहना की। इस मौके पर रमेश ठेकेदार, नरेश सैनी, विश्वनाथ सैनी, सुभाष सैनी, संदीप कटारिया, पुष्कर सैनी, महेंद्र रोलन, विनीत सैनी, सुमित सैनी, अमित सैनी आदि मौजूद रहे।