DJ

अभिनेता जैकी श्रॉफ ने किए लोहार्गल में सूर्य मंदिर में दर्शन, पुरानी परम्परा के अनुसार भीम कुंड पर पिया पानी

मीडिया से बोले झुंझुनूं वीर सपूतों ओर शहीदों की धरती है : जैकी श्रॉफ

नवलगढ़ न्यूज़ (श्रवण नेचु) - फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jaicky Shroff) लोहार्गल (Lohargal) पहुंचे और यहां पर सूर्य मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। उन्होंने कई देर तक पूजा अर्चना में भाग लिया। उसके बाद भीम कुंड (Bheem Kund) और प्राचीन मंदिरों के भी दर्शन किए। सूर्य मंदिर के महंत अवधेशाचार्य महाराज (Mahant Avadheshacharya Maharaj) ने लोहार्गल के लिए प्राचीन इतिहास के बारे में अवगत करवाया।

पुरानी परम्परा के अनुसार भीम कुंड पर पानी पीते अभिनेता जैकी श्रॉफ

इस दौरान उन्होंने यहां के पेड़े और नमकीन का भी स्वाद चखा। फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ ने मीडिया के पूछने पर बोले मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। यहां का कल्चर बहुत अच्छा है, यहां के लोग नम्र स्वभाव और प्यारे हैं। झुंझुनू वीरों की धरती है, यह शहीदों की वीर भूमि है। यहां के सैनिकों ने हर युद्ध में अपने प्राणों की बाजी लगाई है। जब मीडिया ने यह पूछा कि इस उम्र में भी फिल्म बनाने की हिम्मत ओर परिश्रम कैसे कर लेते हैं। इस पर जैकी श्रॉफ बोले इस धरती पर देवानंद साहब, विनोद खन्ना, राजेश खन्ना जैसे बड़े बड़े बहादुर बादशाह भी चले गए। एक दिन सब चले जाएंगे। जीवन में बदलाव जरूरी है, मनुष्य को अपनी औकात में रहकर जीना चाहिए। मैंने कभी गुस्सा नहीं किया, खुश रहकर जीना है। ईश्वर को याद रखकर हर कार्य ईमानदारी और मेहनत से करना चाहिए। मैं मेरी औकात में रहकर जी रहा हूं। हम सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। हमेशा खुश रहकर अच्छे कार्य करने चाहिए। अभिनेता जैकी श्रॉफ इन दिनों नवलगढ़ (Nawalgarh) में तू मेरी मैं तेरा फिल्म शूटिंग में आए हुए हैं। मंडावा सहित अनेक स्थानों पर फिल्म शूटिंग की जा रही है।
 

अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ गजेंद्र राजपुरोहित, विश्वनाथ सेठी, रघुवेंद्र सिंह सहित टीम के अनेक लोगों ने प्राचीन मंदिरों के दर्शन किए। उन्होंने भीड़ से बचने के लिए अचानक लोहार्गल आने का प्रोग्राम बनाया। पहले एक बार कैंसिल कर दिया था, लेकिन फिर भी दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। सेल्फी लेने वाले युवाओं की भीड़ जुट गई। जैकी श्रॉफ ने गोल्याना स्टैंड पर सड़क किनारे मक्का के भुट्टे बेच रहे रेहड़ी पर गाड़ी रोकी और उनसे भुट्टे खरीद कर आनंद से खाए और अपनी टीम को भी खिलाये।

फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ पत्रकार श्रवण नेचु

अभिनेता जैकी श्रॉफ एकदम देशी कल्चर और साधारण लोगों की तरह लोहार्गल तीर्थ स्थल पहुंचे। यहां पर सादगी से लोगों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। करीब एक घंटे से अधिक समय तक लोहार्गल रुके। महंत स्वामी अवधेशाचार्य के ऑफिस में चाय नाश्ता भी किया और अपने पुराने अनुभव दुहराए। इस मौके पर गोठड़ा थाना प्रभारी बीएल यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रही।