मीडिया से बोले झुंझुनूं वीर सपूतों ओर शहीदों की धरती है : जैकी श्रॉफ
नवलगढ़ न्यूज़ (श्रवण नेचु) - फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jaicky Shroff) लोहार्गल (Lohargal) पहुंचे और यहां पर सूर्य मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। उन्होंने कई देर तक पूजा अर्चना में भाग लिया। उसके बाद भीम कुंड (Bheem Kund) और प्राचीन मंदिरों के भी दर्शन किए। सूर्य मंदिर के महंत अवधेशाचार्य महाराज (Mahant Avadheshacharya Maharaj) ने लोहार्गल के लिए प्राचीन इतिहास के बारे में अवगत करवाया।
पुरानी परम्परा के अनुसार भीम कुंड पर पानी पीते अभिनेता जैकी श्रॉफ
अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ गजेंद्र राजपुरोहित, विश्वनाथ सेठी, रघुवेंद्र सिंह सहित टीम के अनेक लोगों ने प्राचीन मंदिरों के दर्शन किए। उन्होंने भीड़ से बचने के लिए अचानक लोहार्गल आने का प्रोग्राम बनाया। पहले एक बार कैंसिल कर दिया था, लेकिन फिर भी दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। सेल्फी लेने वाले युवाओं की भीड़ जुट गई। जैकी श्रॉफ ने गोल्याना स्टैंड पर सड़क किनारे मक्का के भुट्टे बेच रहे रेहड़ी पर गाड़ी रोकी और उनसे भुट्टे खरीद कर आनंद से खाए और अपनी टीम को भी खिलाये।
अभिनेता जैकी श्रॉफ एकदम देशी कल्चर और साधारण लोगों की तरह लोहार्गल तीर्थ स्थल पहुंचे। यहां पर सादगी से लोगों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। करीब एक घंटे से अधिक समय तक लोहार्गल रुके। महंत स्वामी अवधेशाचार्य के ऑफिस में चाय नाश्ता भी किया और अपने पुराने अनुभव दुहराए। इस मौके पर गोठड़ा थाना प्रभारी बीएल यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रही।