बलंवतपुरा, 26 जुलाई। डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल बलंवतपुरा (Dundlod Girls School Balwantpura) में शनिवार 26 जुलाई को कारगिल शहीदों की याद में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा 8 की छात्रा साक्षी ने बताया की 26 जुलाई 1999 को भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाते हुए विजय प्राप्त की। इसी दिन की याद में हर वर्ष 26 जुलाई को हम कारगिल विजय दिवस मनाते हैं। सीसीए प्रभारी स्वाति व प्रिया के नेतृत्व मेें विद्यालय की छात्राओं द्वारा कारगिल शहिदों को समर्पित जोश व देशभक्ति से ओतप्रोत एक लघु नाटिका का मंचन किया। संस्था सचिव बी.एल.रणवा ने छात्राओं को देश के वीर सैनिकों से प्रेरणा लेकर उन्हें अपने जीवन में उतारकर देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।