पंचायती समिति परिसर में प्रधान सुंडा और अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण
नवलगढ़ न्यूज़ (विकास कुमावत) - राज्य सरकार की पर्यावरण संरक्षण पहल "हरियालो राजस्थान" के तहत शुक्रवार को नवलगढ़ की पंचायती समिति परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति के प्रधान दिनेश सुण्डा, विकास अधिकारी रितेश सांखला सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
पौधारोपण कार्यक्रम में सुरेश कुमार, ओमप्रकाश आलड़िया, बंशीधर कालेर, सुरेन्द्र कुमार, नेमीचंद, बलवीर ढाका, अनुराग महला, रामलाल जाग्रत, सुनिता, सरीता, कविता, विनोद बाजियां समेत समस्त पंचायत समिति के कर्मचारीगण ने भाग लिया। सभी ने मिलकर परिसर में विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाए।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान दिनेश सुण्डा ने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक जिम्मेदारी है। विकास अधिकारी रितेश सांखला ने भी पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र बढ़ाने की दिशा में लोगों को जागरूक होने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना है, बल्कि जलवायु परिवर्तन से निपटने की दिशा में एक सार्थक कदम भी है। आयोजन के अंत में सभी प्रतिभागियों ने पौधों की नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया।