DJ

डीजीएस में हर्षोल्लास से मनाया गया सावन महोत्सव


नवलगढ़ न्यूज़ (विकास कुमावत) - डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा में रविवार को बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ सावन महोत्सव मनाया गया। विद्यालय प्राचार्या इंदू सोनी ने बताया कि इस सावन (तीज) महोत्सव में स्कूल की छात्राओं के साथ साथ उनकी माता, दादी, नानी, बुआ आदि ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।

हरियाली और रिमझिम फुहारों के इस पर्व को विद्यालय परिसर में विशेष रूप से सजाया गया। जहाँ बच्चों की अभिभावक ने पूरे मन से भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। महोत्सव के दौरान माताओं ने डांस प्रस्तुतियाँ दी, जिसमे पारंपरिक लोकगीतों से लेकर बॉलीवुड की धुनों तक का समावेश रहा।

विज्ञापन
महोत्सव के दौरान ज्ञानवर्धक जीके क्विज, टंग ट्रविस्टर, रैम्प वॉक, ब्लाइंड वूमन्स ब्लफ वाइस रेकगनेशन आदि मनोरंजक खेलों में सभी को खूब हँसाया और जोश से भर दिया।

मंच संचालन अध्यापिका कविता व डॉ सुनिता कुमारी ने किया। विद्यालय प्राचार्या इंदू सोनी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि सावन केवल एक ऋतु नहीं, बल्कि यह मिलन, आनंद और परंपराओं से जुड़ाव का प्रतीक है।
कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं और बच्चों के आपसी संबंध को प्रगाढ़ करना, भारतीय संस्कृति से उन्हें जोड़ना और स्कूल को एक परिवार के रूप में महसूस कराना था।