DJ

डूण्डलोद में इको क्लब डीपीएस द्वारा किया गया वृक्षारोपण


डूण्डलोद, 15 जुलाई, 2025। डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद में इको क्लब डीपीएस द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था निदेशक सुल्तान सिंह एवं विशिष्ट अतिथि संस्था सचिव बी. एल. रणवा थे व अध्यक्षता प्राचार्य धनंजय लाल ने की। इको क्लब छात्राध्यक्ष हंसिका कंवर एवं अन्य सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया।

विज्ञापन

इस अवसर पर प्राचार्य धनंजय लाल ने कहा कि वृक्षारोपण एक महत्वपूर्ण गतिविधि है, जो हमारे पर्यावरण, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था के लिए परम आवश्यक है। हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनकी देखभाल करने की आवश्यकता है ताकि हम एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकें। 
विद्यालय निदेशक सुल्तान सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के इस युग में वृक्षारोपण एक प्रभावी उपाय है, जो हमारे पर्यावरण को संतुलित और स्वस्थ रखने में सहायक है।

विद्यालय सचिव बी. एल. रणवा ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वृक्षारोपण से जैव विविधता को बढ़ावा मिलता है, जिससे विभिन्न प्रजातियों के जीव-जन्तु और पौधे सुरक्षित रहते हैं इसलिए वृक्षारोपण को बढ़ावा देना और इसे एक सामूहिक प्रयास बनाना अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम में विद्यालय समिति के सदस्य राहुल रणवॉ, प्रभारी रेखा स्वामी, सुमनलता, मनजीत कौर, राहुल मिश्रा, इको क्लब प्रभारी दर्शन लाल कटारिया एवं समस्त डीपीएस परिवार उपस्थित था।