DJ

डालाना जोहड़ के उप स्वास्थ्य पर किया वृक्षारोपण कार्यक्रम


नवलगढ़ न्यूज (श्रवण कुमार नेचु) - टोंक छिलरी ग्राम पंचायत की तन में स्थित डालाना जोहड़ उप स्वास्थ्य केंद्र पर वृक्षारोपण कार्यकम आयोजित किया गया। इस दौरान दर्जनों छायादार और फलदार पेड़ लगाए गए। इस मौके पर प्रशासक किशनलाल गुर्जर, उप स्वास्थ्य केंद्र की इंचार्ज सुनीता, दिनेश स्वामी, सुमेर सिंह गुर्जर, अनिल गुर्जर, मामराज गुर्जर, श्रवण स्वामी, मनीष सहित अनेक लोगों ने पेड़ लगाए। इस मौके पर सभी ग्रामीणों को एक एक पेड़ वितरित किए गए।