DJ

बाबा सुंदरदास का वार्षिक मेला हुआ संपन्न

चिराना: पूर्वी ढ़हर, चिराना (किरोड़ी घाटी के पास) स्थित बाबा सुंदर दास धाम का ध्वज चढ़ाने की रस्म के साथ शुरु हुआ वार्षिक मेला शनिवार रात्रि मे संपन्न हो गया।
शुक्रवार को रात्रि में झाबर जी नागोरी एंड पार्टी, जुगन म्यूजिक ग्रुप रेनवाल ने भगवान के भजनों की शानदार स्वर लहरियां बिखेरी दर्शक देर रात तक भजन कलाकारों और मंच पर हुए नृत्यों का आनंद लेते रहे।

दूसरे दिन भोर सुबह से ही बाबा सुंदरदास मंदिर में दर्शनार्थ एवं भोग लगाने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरु हो गया, जो देर रात तक चलता रहा। दोपहर से संत लाल सैनी एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुत किए गए एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों पर वहां खचाखच भरे पांडाल में भक्तगण झूमते रहे। बाबा सुंदरदास सेवा समिति के द्वारा मेले मे पधारने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सभी यथोचित इंतजाम करने के साथ ही दोनों भजन पार्टियों के सभी कलाकारों, भामाशाहों और पधारे हुए विशिष्ट अतिथियों का पुष्प हार व दुपट्टा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया। रामनिवास सैनी, पंडाला ने मंदिर की सजावट व भैरूंजी बालाजी सेवा समिति ने मेले में शीतल जल की व्यवस्था करवाई तो ओमप्रकाश सैनी घाटीहाला ने बाबा के दरबार में भंडारे व पंगत प्रसादी की जिम्मेदारी उठाई। श्री गणेश सेवा समिति के संरक्षक डा. राजेंद्र कुमावत के द्वारा भजन पार्टी के सभी कलाकारों को मोमेंटो भेंटकर उनका आदर सम्मान कर कला की कद्र की।

इस दौरान समिति के गोविंद राम सैनी, धूढ़मल सैनी, राकेश सैनी, बाबूलाल सैनी, रामचंद्र सैनी, फतेहचंद सैनी, लीलाधर सैनी, बंशीधर सैनी, केशर देव सैनी, बनवारी लाल सैनी, देवराज, नाथूलाल सैनी, कंपाउडर फतेहचंद सहित काफी संख्या में महिला शक्ति भी पंडाल में उपस्थिति रही। महेश सैनी चिराणा और पत्रकार विकास कुमावत ने कार्यक्रमों का कवरेज कर लाइव प्रसारण किया मंच संचालन तोला राम सैनी व विनोद सैनी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।