नवलगढ़ न्यूज़ (श्रवण नेचु) - नवलगढ़ ग्रामीण पखवाड़ा सेवा शिविर के दौरान गोठड़ा (Gothara) में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, अन्नप्राशन एवं प्रवेशोत्सव मनाया गया। जिसमें गोठड़ा सरपंच अर्जुनराम वाल्मीकि (Arjun Ram Valmiki) महिला बाल विकास विभाग सुपरवाइजर कृष्णा कंवर (Krishna Kanwar) , सहायक विकास अधिकारी नेमीचंद, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजू, कृष्ण, कमल कंवर आदि उपस्थित रहे।