DJ

जिला स्तरीय खेलकूद तैराकी प्रतियोगिता में डीजीएस का शानदार प्रदर्शन


बलवंतपुरा, 23 सितम्बर 2025। जिला स्तरीय खेलकूद तैराकी प्रतियोगिता अंडर-17 बिरला स्कूल पिलानी में आयोजित हुई। जिसमें डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा ने शानदार प्रर्दशन करते हुए दो गोल्डएक सिल्वर मैडल प्राप्त किया। विद्यालय प्राचार्या इन्दू सोनी ने बताया है कि 69वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में विद्यालय कोच सुशीला के नेतृत्व में छात्रा साक्षी कटारिया ने 50 मी फ्री स्टाइल में गोल्ड व 50मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में गोल्ड तथा छात्रा जया गुर्जर ने 50मी फ्री स्टाइल सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। इसी क्रम में हैण्डबॉल प्रतियोगिता में छात्रा किया चौधरी ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया है। सचिव बीएल रणवा ने छात्राओं को बधाई दी तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रर्दशन जारी रखने कामना व्यक्त की।