DJ

एसएन गर्ल्स बीएड कॉलेज में शिक्षक दिवस पर प्रवेशोत्सव का आयोजन

नवलगढ़ न्यूज़ (श्रवण नेचु) - श्रीनवलगढ़ विद्यालय कमेटी, कोलकाता द्वारा संचालित एसएन गर्ल्स बीएड कॉलेज में शिक्षक दिवस पर नवप्रवेशित छात्राध्यापिकाओं व भावी शिक्षिकाओं के सम्मान में महाविद्यालय व द्वितीय सेमेस्टर की छात्राध्यापिकाओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर प्राचार्य डॉ. संतोष पिलानियां एवं स्टाफ सदस्यों व सभी भावी शिक्षिकाओं ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। प्राचार्य ने नवागन्तुक छात्राध्यापिकाओं व भावी शिक्षिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जिस तरह से बच्चे की प्रथम गुरु उसकी माँ होती है उसके बाद उसके जीवन में बदलाव लाने की क्षमता केवल और केवल गुरु में ही होती है। इसलिए गुरु का स्थान सृष्टि में सर्वोपरी है और गुरु को स्थान दिलाने का श्रेय हमारे भुतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को जाता है जो शताब्दियों तक चलता रहेगा। इस अवसर पर द्वितीय सेमेस्टर की छात्राध्यापिकाओं के द्वारा स्वागत सम्मान में सांस्कृतिक व इन्डोर गेम भी रखे गये। शिक्षक सम्मान समारोह में महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. माया सांखलापूजा सैनी ने अपने विचार व्यक्त किये। छात्राध्यापिका निकिता, गुंजन, विशाखा ने मंच संचालन किया व निकिता, रंजना, रंजना अलरिया, रितु, रितु सुण्डा, स्नेहलता, निरमा, माया, योगिता, प्रियंका, मनीषा, संजना ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। म्यूजिकल चेयर पिंकी विजेता रही। महाविद्यालय के स्टाफ कमलेश कुमार, मीना सैनी, संदीप सैनी, दीपिका शर्मा, सतीश सैनी, पिंकी, दीपिका आदि मौजूद रहे।