नवलगढ़ न्यूज़ (श्रवण नेचु) - शिक्षक दिवस के मौके पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में शिक्षक सम्मान समारोह की पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेशभर के अनेक जिलों से आए शिक्षकों ने भाग लिया, जिसमें महिला शिक्षक भी शामिल हुईं।
इस कार्यक्रम में झुंझुनू भला क्यों पीछे रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में झुंझुनूं के शिक्षकों की परफॉर्मेंस सबसे अच्छी रही। इस मौके पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा शिक्षा मंत्री, मदन दिलावर ने मौजूद रहकर प्रोग्राम का हिस्सा बने। शिक्षक सम्मान समारोह की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने झुंझुनूं से एसीबीओ सुनीता यादव, प्रधानाचार्या संजू नेहरा, आशा टॉक, मीनाक्षी तंवर, व्याख्याता संतोष, नम्रता, अनीता शर्मा, ज्योति शर्मा, मनीषा शर्मा, शारीरिक शिक्षक करुणा शर्मा, शारीरिक शिक्षक सुनीता बेनीवाल, सत्यवती सोनम चौधरी सहित अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।