पूर्व विधायक नवरंग सिंह को दी श्रद्धांजलि
नवलगढ न्यूज (श्रवण कुमार नेचु) - नवलगढ़ के पूर्व विधायक स्वर्गीय नवरंग सिंह जाखड़ की रविवार को किसान छात्रावास में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें नवलगढ़ शहर तथा ग्रामीण इलाकों से सैंकड़ों लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। दो बार राजस्थान विधानसभा में पहुंचने वाले किसान नेता गुरुजी के नाम से पहचान देने वाले दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि देते समय उनकी यादें, उनके अनुभव और उनकी सज्जनता हर किसी के दिल में जिंदा होकर बोल रही थी। 1977 और 1985 में नवलगढ़ के विधायक बने थे। विधायक थे मगर हमेशा रोडवेज बस में बैठकर सफर करते थे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा नवरंग सिंह हमेंशा सरल स्वभाव और आम आदमी की तरह लोगों से मिलते रहते थे। उनसे कोई नाराज नहीं होते थे। विधानसभा में जब बिजली, पानी और सड़कों की समस्याओं पर बोलते थे तो पक्ष विपक्ष दोनों उनकी बातें ध्यान से सुनते थे। उनका अलग अंदाज बोलने का था। नवलगढ़ शहर में कहीं पर भी चाय की दुकान हो या फिर सब्जी की दुकान पर बैठकर लोगों की जन सुनवाई करते थे। वक्ताओं ने कहा आज ऐसा विधायक मिलना मुश्किल है।
श्रद्धांजलि सभा ने कांग्रेस प्रदेश कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ चंद्रभान, प्रधान दिनेश सुंडा, लक्ष्मणगढ़ प्रधान मदनलाल सेवदा, गीतांजलि ज्वेलर्स समूह के चेयरमैन शिवकरण जानू सहित बड़ी संख्या में नवलगढ़ विधानसभा के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
इस मौके पर प्रधान दिनेश सुंडा, मदन सेवदा, ठाकुर आनंद सिंह, गीतांजलि ज्वेलर्स समूह के चेयरमैन शिवकरण जानू, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम कुलदीप पूनिया, गोमाराम चौधरी, संजय बासोतिया, गुलाब नबी आजाद, विद्याधर जाखड़, पूर्णमल आजाद, कालूराम झाझडिया, बलदेव सिंह थोरी, पबाना सरपंच बिजेंद्र सिंह डोटासरा, जय प्रकाश कारी, पूर्व सरपंच बहादुर सिंह, लादूराम चौधरी, हरफूल सिंह, दीपचंद पंवार, रामनिवास डूडी, नेमीचंद फौजी, सतवीर सिंह केरू, बिरोल सरपंच पति नरेंद्र कड़वाल, श्रीचंद डूडी, एडवोकेट नेमीचंद जाखड़, पूर्व सरपंच इंद्राज सिंह मील, नेमीचंद जेजूसर, मुकेश रणवा, महिपाल पूनिया, सतीश भींचर, मौजीराम बजाड़, हरपाल सिंह सुंडा, हरिसिंह जाखड़, महावीर दूधवाल, कैलाश जांगिड़ सहित सैकड़ों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली।