DJ

विश्व हिन्दू परिषद के संस्थापक गोलवलकर जी की मनाई पुण्यतिथि

नवलगढ़। विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में विश्व हिंदू परिषद के संस्थापक श्री माधव सदाशिवराव गोलवलकर 'श्री गुरुजी' की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रणवोचार के साथ हुई। तत्पश्चात प्रखंड मंत्री सुरेश कुमावत ने एकात्मकता मंत्र एवं विजय महामंत्र का जप करवाया। कार्यक्रम में नवलगढ़ प्रखंड संरक्षक रामकुमार सिंह राठौड़ ने गुरु जी के प्रारंभिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद जैसे अन्य संगठनों की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका को विस्तार से बताया तथा जीवन पर्यंत कार्यरत रहने के लिए कहा। डॉ गिरधारी लाल घोड़ेला ने गुरुजी की जीवन यात्रा से व्यक्तित्व, कृतित्व एवं नेतृत्व को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। प्रखंड अध्यक्ष राममोहन सेकसरिया ने गुरु जी के जीवन के संस्मरण सुनाते हुए कठिन परिश्रम एवं त्याग को जीवन में अपनाने की प्रेरणा लेने के लिए कहा। कार्यक्रम में गुरु जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। शांति मंत्र व जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक रामकुमार सिंह राठौड़, प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया, प्रखण्ड मंत्री सुरेश कुमावत, सामाजिक समरसता सह प्रमुख अजय रूंथला, मोहनलाल चूड़ीवाल, फूलचंद सैनी, रामस्वरूप घूघरवाल, कमल किशोर पंवार, रमेश माहिच, हरिराम सैनी, डॉ गिरधारी लाल, डॉ अनिल शर्मा, ओमप्रकाश सैन, श्यामसुंदर सेकसरिया, नेमीचंद शर्मा, जयंती बील, सीताराम घोड़ेला, संत कुमार शर्मा, रायसिंह तोगड़ा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।