नवलगढ़ न्यूज (श्रवण नेचु) - परसरामपुरा के बुगालिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में दसवीं व 12वीं विज्ञान वर्ग में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।
छात्रा यमुना कुमारी ने कक्षा दसवीं में 94.83% के साथ ग्राम पंचायत परसरामपुरा की टॉपर रही व विज्ञान वर्ग में छात्रा अंकिता ने 91.80% तथा पीसीएम में 94.66% अंक प्राप्त कर टॉप किया। साथ ही मुस्कान बानो ने 91.20% पीसीएम में 94%, प्रिया कुमारी ने 90.83% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
विद्यालय के निर्देशक धर्मपाल सिंह ने बताया कि 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम विज्ञान व कला वर्ग में शत प्रतिशत के साथ कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम ग्राम पंचायत परसरामपुरा में टॉप रहा। इस दौरान निर्देशक धर्मपाल सिंह, सरपंच करणीराम, शिक्षकगण व गांव के गणमान्य लोगों ने विद्यार्थियों को साफा व माल्यार्पण द्वारा सम्मानित कर गांव में विजयोत्सव रैली निकाली गई।