नवलगढ़ न्यूज़ (महावीर टेलर) - सेठ गजाधर जयपुरिया चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी प्रवीण जयपुरिया (Praveen Jaipuriya) के आर्थिक सहयोग से जरूरतमंद व असहाय व्यक्तियों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म वस्त्र कम्बलों का वितरण प्रतिवर्ष किया जाता है। इसी क्रम में बुधवार को नगर के सफाई कर्मियों महिला एवं पुरूषों को गर्म वस्त्र कम्बल वितरण का कार्यक्रम मुरारका कोठी (Murarka Kothi) पर आयोजित किया गया। श्रीकान्त मुरारका (Shrikant Murarka) ने बताया कि जयपुरिया ट्रस्ट द्वारा 200 व्यक्तियों को प्रतिवर्ष गर्म वस्त्र कम्बल का वितरण किया जाता है। ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी प्रवीण जयपुरिया द्वारा अनेक सेवा प्रकल्पों के माध्यम से जनसाधारण की सेवा की जाती है। जो प्रशंसनीय व अनुकरणीय है।