उदयपुरवाटी: कस्बे के दादू पार्क में आज शनिवार को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जनप्रतिनिधियों की उपस्थित के बीच मनाया गया जिसमें बच्चों,महिलाओं,कस्बे के जनों एवं कर्मचारियों ने भाग लेकर सामूहिक रूप से योगाभ्यास कर इस प्राचीन भारतीय विद्या का मान बढ़ाया।
प्रथम बार इस ब्लॉक स्तरीय आयोजन में पर्यटक स्थल पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सहभागीदारी के साथ यह योग दिवस मनाया गया और बड़ी संख्या में लोग प्रतिभागी बनकर इस योग दिवस में अपनी रुचि दिखाई ।
कार्यक्रम की शुरुआत यहां के पार्षद शिवदयाल उर्फ पिंटू स्वामी,घनश्याम स्वामी,दिनेश सैनी ने दीप प्रज्वलन कर की । कार्यक्रम का संचालन करते हुए ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमावत ने योगाभ्यास करने वाले प्रतिभागियों को बताया कि योग कोई नया अविष्कार नहीं है बल्कि भारत की प्राचीन ऋषि परंपरा की अमूल्य देन है यह केवल शरीर की स्वस्थ रखने की विधि नहीं बल्कि मन आत्मा और पर्यावरण के बीच समन्वय की साधना है। मन और शरीर दोनों स्थिर रखने के लिए हर साल 21 जून को विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है और एक खास थीम होती है।इस वर्ष 21 जून को हम 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं जिसकी विशेष थीम एक पृथ्वी और एक स्वास्थ्य के लिए योग है अर्थात हम सब की सेहत इस धरती के स्वास्थ्य से जुड़ी है जब धरती स्वस्थ होगी तो व्यक्ति भी स्वस्थ होगा इस बार कि थीम हमें आवाहन करती है कि यदि हमें मानवता और पृथ्वी दोनों को बचाना है तो हमें अपने मन को शुद्ध करना होगा अपने जीवन को संतुलित करना होगा और इसका सबसे सहज और सनातन उपाय है योग और ध्यान ।
आयोजित कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक सुभाष चंद्र सैनी एवं ममता भोकल ने संयुक्त रूप से योग अभ्यास करवाया और विभिन्न योग योग मुद्राओ से मिलने वाले फायदों के बारे में बताया। उपस्थित प्रतिभागियों को नित्य योग करने के लिए प्रेरित किया गया। योग के बारे में बताते हुए कहा की योग सदैव किया जाना चाहिए और यह अपने जीवन का जब विभिन्न अंग बनेगा तभी इसकी सार्थकता सिद्ध होगी।
पूरे कार्यक्रम को लेकर सामूहिक रूप से किए गए सभी प्रयासों की सराहना करते हुए दादू पार्क के नोडल अधिकारी डॉ राकेश माहिच ने सभी का आभार व्यक्त किया और पहली बार हुए इस शानदार प्रोग्राम को सफल बताया।समापन पर सभी को अंकुरित धान्य के साथ फल वितरण किया गया।इस अवसर पर अतिथियों व सहयोग कर्ताओं का माल्यार्पण व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।