नवलगढ़ न्यूज (श्रवण नेचु) - राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यावरण प्रकोष्ठ द्वारा शुक्रवार को जयपुर में “पर्यावरण बचाओ संकल्प दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व केबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व खेल मंत्री एवं विधायक अशोक चांदना, आदर्श नगर विधायक रफीक खान सहित अनेक वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर संकल्प लिया गया तथा पर्यावरण बचाने के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील पारीक एवं उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी गई। कार्यक्रम के बाद शुक्रवार को ही जयपुर में जिला अध्यक्षों एवं प्रदेश पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें लोकेश जांगिड़ के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। संगठनात्मक मजबूती और आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई।