नवलगढ़ न्यूज (श्रवण नेचु) - वन्दे मातरम सेवा संस्थान खिरोड के तत्वाधान में श्री राधे राधे मंदिर के पास पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान पकौड़े बनाकर राहगीरों को वितरण किया गया। इस मौके पर बीरबल भार्गव, शंकर सिंह (सेठी) शंकर गुर्जर कान सिह (पिंटू) श्रीचन्द्र कुमावत, दिनेश जागिड, समंदर सिंह, सोनू सिंह, राजेंद्र सिंह शहर काफी लोगों ने सहयोग दिया ।