DJ

श्री सीमेंट ने ओला की ढाणी गाँव में सामान्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया


नवलगढ़ न्यूज (श्रवण नेचु) - भारत की प्रमुख सीमेंट कंपनियों में से एक, श्री सीमेंट लिमिटेड ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) पहल के तहत गोठड़ा स्थित ओला की ढाणी गाँव में एक सामान्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य समुदाय के वंचित वर्गों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना था, जिसमें समय पर बीमारी की पहचान, रोकथाम आधारित देखभाल और बेहतर स्वास्थ्य जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया गया।
स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन प्लांट के वरिष्ठ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर श्री सीमेंट के CSR मैनेजर निशांत गौर और स्थानीय ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य रवि शेखावत भी मौजूद रहे। शिविर में समुदाय के लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। श्री सीमेंट के ऑक्युपेशनल हेल्थ सेंटर (OHC) की मेडिकल टीम ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच की, जिसमें रक्तचाप और रक्त शर्करा की जाँच, बीएमआई का आकलन और सामान्य चिकित्सकीय परामर्श शामिल था। आवश्यक दवाइयाँ नि:शुल्क वितरित की गईं और जिन मरीजों को आगे इलाज की आवश्यकता थी, उन्हें उचित फॉलो-अप के लिए मार्गदर्शन दिया गया। शिविर को स्थानीय समुदाय से उत्साहजनक प्रतिक्रिया और अच्छा सहयोग मिला। इस पहल पर बोलते हुए नवलगढ़ प्लांट के यूनिट हेड विनय सक्सेना ने कहा, “श्री सीमेंट में हम मानते हैं कि समुदाय का कल्याण सतत विकास का एक अहम हिस्सा है। नियमित स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से हम आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच बेहतर बनाना और रोकथाम आधारित स्वास्थ्य आदतों को बढ़ावा देना चाहते हैं। हम अपने संचालन क्षेत्रों के आसपास के समुदायों के दीर्घकालिक कल्याण के लिए इस तरह की पहलें नियमित रूप से जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” क्लिनिकल सेवाओं के साथ-साथ, शिविर में स्वास्थ्य शिक्षा पर भी विशेष जोर दिया गया। इसमें व्यक्तिगत स्वच्छता, पोषण, जीवनशैली प्रबंधन और नियमित स्वास्थ्य जाँच के महत्व पर जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। इस पहल के माध्यम से श्री सीमेंट बड़ी संख्या में लाभार्थियों तक पहुँचा और क्षेत्र में रोकथाम आधारित स्वास्थ्य जागरूकता को मजबूत किया। श्री सीमेंट अपने CSR कार्यक्रम के तहत समुदाय केंद्रित पहलों को लगातार आगे बढ़ा रहा है, जिनका मुख्य फोकस स्वास्थ्य, शिक्षा और समग्र सामाजिक कल्याण पर है।